Wednesday , April 24 2024
Breaking News

जुलाई 2021 तक घर से काम करेंगे फेसबुक के कर्मचारी, $1,000 ज्‍यादा देगा सैलरी

Share this

नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि फेसबुक कर्मचारियों को कोरोनो वायरस प्रकोप के कारण जुलाई 2021 तक घर से काम करने की अनुमति देगा और उन्हें घर से काम करने के लिए 1,000 डॉलर अधिक रुपये भी देगा. कंपनी अन्य बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने हाल ही में इसी तरह के कदम उठाए हैं.

जुलाई के अंत में Google ने कहा कि वह उन कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देगा, जिनके आफिस आने की जरूरत नहीं है. ऐसे कर्मचारियों को गूगल की तरफ से जून 2021 के अंत तक घर से काम कर सकते हैं, उन्‍हें कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, जबकि ट्विटर ने भी अपने कुछ कर्मचारियों को अनिश्चित काल के लिए घर से काम करने को प्रस्तावित किया है.

फेसबुक के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, “स्वास्थ्य और सरकारी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन, साथ ही इन मामलों के बारे में हमारी आंतरिक चर्चाओं से लिए गए फैसलों के आधार पर हम कर्मचारियों को स्वेच्छा से घर से काम करना जारी रखने की अनुमति दे रहे हैं”. उन्होंने कहा, “इसके अलावा हम कर्मचारियों को घर पर कार्यालय की जरूरतों के लिए 1,000 डॉलर अतिरिक्त दे रहे हैं.”

फेसबुक ने यह भी कहा कि कंपनी एक सीमित क्षमता में कार्यालयों को फिर से खोलना जारी रखेगी. हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह संभावना नहीं थी कि COVID-19 मामलों की अधिक संख्या के कारण वर्ष के अंत से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और लेटिन अमेरिका में कई स्थान फिर से खुल जाएंगे.

Share this
Translate »