एमपी के ग्वालियर के जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आज कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत को लेकर हंगामा हो गया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मरीज की मौत के बाद उनकी आंखे निकाल ली गई है, यहां तक परिजन अस्पताल में तोडफ़ोड़ करने पर उतारु हो गए थे. मामला बिगड़ते देख प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने लोगों को शांत कराया.
बताया गया है कि ग्वालियर के सेवानगर निवासी आरके पुनियानी को तीन दिन पूर्व सांस लेने में परेशानी होने पर जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भरती कराया, जहां पर शनिवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई, रविवार को श्री पुनियानी की उपचार के दौरान मौत हो गई. आरके पुनियानी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए डाक्टरों पर आरोप लगाए, जिनका कहना था कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद भी मरीज को ऑक्सीजन नहीं लगाई गई. इलाज में लापरवाही बरती गई है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए कि मृतक की आंखें निकाल ली गई हैं.
परिजन जिस वार्ड में आरके पुनियानी भर्ती थे उसके सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग कर रहे थे लेकिन प्रबंधन ने जब उनकी की मांग को मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद प्रबंधन ने पुलिस बुला ली. फिलहाल शव को शवगृह में रखवा दिया गया है, परिजनों का यह भी आरोप था कि कोरोना पाजिटिव के शव को गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाता है इस बात का फायदा उठाते हुए डाक्टरों द्वारा अंग निकाले जा रहे है.