गणेश विसर्जन का समय करीब आ रहा है. 1 सितंबर 2020 को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाएगा. अंनत चतुर्दशी पर गणेश जी का विसर्जन धूमधाम के साथ किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्व गणेश जी का विसर्जन करने से पुण्य प्राप्त होता है. घर में सुख और समृद्धि आती है. गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा की विधि पूर्वक स्थापना की जाती है. इसी प्रकार गणपति बप्पा के विदाई के अवसर भी विधि विधान से पूजन किया जाता है.
अनंत चतुर्दशी पर सुबह स्नान करने के बाद गणेश जी की पुजा करनी चाहिए. गणेश जी की प्रिय चीजों का भोग लगाएं. गणेश मंत्र और गणेश आरती का पाठ करें. पूजा से पूर्व स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और विधि पूर्वक पूजा करें. विसर्जन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गणेश जी को आदर और भक्तिभाव के साथ विसर्जित करना चाहिए.
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
1 सितंबर 2020 को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का मुहूर्त इस प्रकार हैं.
गणेश विसर्जन का प्रात: काल मुहूर्त सुबह 9 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 56 मिनट तक होगा.
गणेश विसर्जन दोपहर का मुहूर्त 3 बजकर 32 मिनट से शाम 5 बजकर 7 मिनट तक होगा.
गणेश विसर्जन का शाम का मुहूर्त शाम 8 बजकर 7 मिनट से 9 बजकर 32 मिनट तक होगा.
गणेश विसर्जन का रात्रिकाल मुहूर्त रात 10 बजकर 56 मिनट से सुबह 3 बजकर 10 मिनट तक होगा.