नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है.
कंपनी के अनुसार इस वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल सफल रहा है. कंपनी के अनुसार इस वैक्सीन का बंदरों के चार समूहों पर ट्रायल किया गया था. इस दौरान स््रक्रस्-ष्टशङ्क-2 वैक्सीन के दो डोज दिए गए और उनकी निगरानी की गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कि यह दावा किया गया कि परिणामों ने लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन की सुरक्षात्मक प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया. हैदराबाद स्थित फर्म ने ट्वीट किया कि भारत बायोटेक गर्व से कोवैक्सीन के पशु अध्ययन परिणामों की घोषणा करता है. यह परिणाम एक लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में सुरक्षात्मक प्रभावकारिता प्रदर्शित करते हैं.
कहा गया है कि कोवैक्सीन गैर-मानव स्तनपायी प्राणियों में सर्वोच्च श्रेणी के जीव बंदर, चमगादड़ आदि पर अध्ययन के नतीजों से वैक्सीन की प्रतिरक्षा क्षमता का पता चलता है. कंपनी ने कहा कि कोवैक्सीन ने बंदरों में वायरस के प्रति ऐंटीबॉडीज विकसित की.