नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अस्वस्थ महसूस करने पर एक बार फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. एम्स सूत्रों के अनुसार शाह को शनिवार रात 11 बजे एम्स में दाखिल कराया गया है. सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि COVID-19 से ठीक होने के बाद से उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं.
शाह को दो अगस्त को कोरोना संक्रमित होने पर गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. कोरोना को मात देकर वह 14 अगस्त को घर आ गए थे किंतु वायरस के बाद की तकलीफ़ों की वजह से 18 अगस्त को एम्स से भर्ती हुए थे और वहां से उन्हें 31 अगस्त को छुट्टी मिली थी. उन्हें इस बार एम्स के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया है.
AIIMS के एक सूत्र ने पत्रकारों से कहा, “माना जा रहा है कि वह अस्पताल में रहेंगे तो अच्छा रहेगा, क्योंकि इसके जरिए उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा सकेगी.” बताया जा रहा है कि शाह को एम्स अस्पताल के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया है.