Saturday , April 20 2024
Breaking News

चीन को मात देकर भारत चुना गया चार साल के लिये ईसीओएसओसी का सदस्य

Share this

नई दिल्ली. भारत को आर्थिक और सामाजिक परिषद की संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में भारत को चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसकी जानकारी दी है.

टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रतिष्ठित ईसीओएसओसी निकाय में भारत ने सीट जीती है. भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है. यह हमारे सभी प्रयासों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूणज़् समथज़्न है. हम सदस्य देशों को उनके समथज़्न के लिए धन्यवाद देते हैं.

भारत, अफगानिस्तान और चीन ने कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के लिए चुनाव लड़ा था. इसमें भारत और अफगानिस्तान ने 54 सदस्यों के साथ मतदान में जीत हासिल की, जबकि चीन को करारी हार का सामना करना पड़ा. चीन आधे वोट भी नहीं जुटा पाया. भारत चार साल के लिए इस आयोग का सदस्य रहेगा. भारत 2021 से लेकर 2025 तक भारत यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य रहेगा.

Share this
Translate »