नई दिल्ली. संसद में 30 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संसद के मानसून सत्र में कटौती की जाने की संभावना बढ़ गई है. सूत्रों के अनुसार 18 दिन के सत्र में एक हफ्ते की कटौती की जा सकती है. सूत्र ने बताया है कि शनिवार को संसद के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से यह बात कही गई है.
बता दें कि संसद 14 सितंबर से शुरू हुई थी और इसे एक अक्तूबर तक चलाया जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 18 दिन के सत्र में एक हफ्ते की कटौती किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
गौरतलब है कि कई लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य मानसूत्र सत्र के पहले दिन की कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं बात करें मंत्रियों की तो गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, समेत कम से कम सात केंद्रीय मंत्री अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं.