Sunday , November 12 2023
Breaking News

यूपी में 1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम योगी ने बॉलीवुड कलाकारों के साथ की बैठक

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने आज बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की. बैठक में निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर, अभिनेत्री रवीना टंडन, डॉयरेक्टर सुभाष घई और अनुपम खेर सरीखे दिग्गज लोग शामिल थे.

इसके अलावा परेश रावल, गायक अनूप जलोटा, सिंगर उदित नारायण, कैलाश खेर, लेखक विजयेंद्र प्रसाद, गीतकार मनोज मुन्तस्सिर, सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या रजनीकांत, नितिन देसाई, ओम राउत, विनोद बच्चन, दीपक दल्वी, शैलेश सिंह, पदम कुमार भी शामिल हुए. अनुपम खेर के अलावा कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी बनाने को लेकर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर यह बैठक की. इसमें फिल्म कलाकारों, निर्माता निर्देशकों, गीतकारों, संगीतकारों, गायकों और लेखकों के साथ उन्होंने मीटिंग की. इन सारे लोगों ने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर योगी सरकार को सुझाव दिया.

नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे अथारिटी और ग्रेटर नोएडा ने अपने-अपने यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए जमीन का ब्यौरा और प्रस्ताव सीएम के पास भेजा है. इसे लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में सबसे राय ली. इसके बाद अब यह तय किया जाएगा कि कहां पर फिल्म सिटी बनाना उपयुक्त रहेगा.

वहीं बैठक में शामिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस प्रस्ताव का स्वागत किया. सभी कलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म सिटी के स्वरूप तथा इसमें किस तरह की सुविधाएं होनी चाहिए, इसको लेकर सुझाव दिए. इस दौरान दिग्गज अनुपम खेर ने कहा कि सीएम योगी ने फिल्म सिटी का जो बीज बोया है, उसे हम पानी से सींचेंगे. 

Share this
Translate »