Sunday , September 14 2025
Breaking News

सुलतानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने वाले दो जेल भेजे गये

Share this

सुलतानपुर. उत्तर-प्रदेश में सुलतानपुर के बल्दीराय इलाके में पत्रकार प्रदीप सिंह की बेटी को जिंदा जला कर  हत्या  किए जाने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  इससे पहले आज दोनों को  न्यायालय  में पेश किया गया. पुलिस प्रवक्ता  ने आज यहां कहा कि अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध  चलाए गये अभियान के तहत बल्दीराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही देहली बाजार  से दो अभियुक्त सुभाष सिंह चौहान व जयकरन चौहान को गिरफ्तार किया.

दोनों पर पिछले दिनों प्रदीप सिंह की पुत्री को घर में जलाकर हत्या का  आरोप है. पुलिस ने  दोनों को  न्यायालय में पेश किया. बीते 20 सितंबर को आपसी रंजिश के चलते पत्रकार प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा  सिंह को घर में ही जला दिया गया था जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई  थी. इस मामले पर पहले से ही पत्रकार संगठन पुलिस को संदेह की दृष्टि से  देखते रहे और संबंधित थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग  करते रहे हैं. पिछले दिनों पत्रकार संगठनों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद  पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इसे क्राइम ब्रान्च  को सुर्पुद कर दिया

Share this
Translate »