Sunday , November 12 2023
Breaking News

लेह-लद्दाख में जबर्दस्त भूकंप से कांपी धरती, 5.6 मापी गई तीव्रता

Share this

रीनगर. लेह-लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. भूकंप के तेज झटकों के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. इसी महीने 8 सितंबर को लद्दाख के करगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 4.4 थी.

लेह-लद्दाख में इससे पहले 31 अगस्त को भूकंप आया था. उस दौरान तीव्रता 4.3 मापी गई थी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि दहशत के चलते लोग घरों से बाहर आ गए. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर जम्मू-कश्मीर में 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बिंदु गुलमर्ग से 281 किमी दूर उत्तर की ओर था.

लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके

इस महीने में जम्मू-कश्मीर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इससे पहले 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही थी.

Share this
Translate »