Tuesday , April 23 2024
Breaking News

शिरोमणि अकाली दल ने किया एनडीए से अलग होने का ऐलान

Share this

नई दिल्ली. कृषि विधेयकों के विरोध में अकाली दल के कोटे से केंद्र में मंत्री बनी हरसिमरत कौर ने कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था. अब अकाली दल ने पार्टी की बैठक में सत्ताधारी एनडीए से बाहर निकलने का निर्णय ले लिया है. 

शिरोमणी अकाली दल ने अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में एनडीए से अलग होने का निर्णय लिया गया. पार्टी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि भाजपा नीत एनडीए से पार्टी नाता तोड़ रही है. 

पार्टी ने कहा है कि इसका कारण केंद्र सरकार द्वारा कानूनी तौर पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी न देने की जिद और पंजाबी और सिखों के मुद्दे पर असवेंदनशीलता है. गौरतलब है कि अकाली दल भाजपा का पुराना सहयोगी था. पंजाब में दोनो मिलकर सरकार भी चला चुके हैं.

Share this
Translate »