लखनऊ. उत्तर प्रदेश में धान खरीद में अनियमितता को लेकर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. धान खरीद में अनियमितता को लेकर शासन ने पीसीएस अधिकारी व संभागीय खाद्य नियंत्रक बरेली प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है. वह राजस्व परिषद से संबद्ध किए गए हैं. बरेली मंडल के आयुक्त रणवीर प्रसाद को शासन ने इस मामले में जांच अधिकारी नामित किया है.
इस क्रम में घान क्रय केंद्रों के आठ प्रभारियों सहित 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. बरेली मंडल के पांच केद्र प्रभारियों को निलंबित किया जा चुका है. चार केंद्र प्रभारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि 21 के खिलाफ चेतावनी और 178 के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
कुल मिलाकर अब तक 208 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। जिन क्रय केंद्र के प्रभारियों के खिलाफ एफआइआर दजज़् हुई है उनमें पीलीभीत के तीन, बरेली, कानपुर नगर, हरदोई के एक-एक, शाहजहांपुर के दो हैं. इसके अलावा हरदोई के एक बिचौलिये और अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.