ई दिल्ली/कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर शुभेच्छा संदेश जारी कर रहे हैं. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुरुवार दोपहर 12 बजे राज्य में दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर लोगों को ‘पूजोर शुभेच्छा’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता स्थित पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राज्य में भाजपा एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है. भाजपा को भरोसा है कि वह अगले चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 10 सालों के शासन का अंत करेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.