वेलिंगटन. भारत के केरल की प्रियंका राधाकृष्णन ने भारत का नाम रौशन किया है. जानकारी मिल रही है कि प्रियंका राधाकृष्णन ने न्यूजीलैंड के मंत्रिमंडल में जगह पाई है. बता दें कि इसके बाद ऐसा पद पाने वाली वो पहली भारतीय बन गई है.
प्रियंका राधाकृष्णन 41 साल की हैं और उन्होंने सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री के रूप में शपथ ली है. जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका राधाकृष्णन का जन्म चेन्नई में हुआ था. इसके बाद सिंगापुर में उनकी परवरिश हुई. न्यूजीलैंड वो पढ़ाई के लिए आई थी और फिर 2004 से वो लेबर पार्टी के जरिए राजनीति में सक्रिय रहीं. प्रियंका दो बार ऑकलैंड से सांसद रह चुकी है.
न्यूजीलैंड में एक और सांसद को मिली जगह
प्रियंका राधाकृष्णन के अलावा न्यूजीलैंड के संसद में एक और भारतीय को जगह मिली है. जानकारी मिल रही है कि हिमाचल प्रदेश के डॉ गौरव शर्मा ने हैमिल्टन क्षेत्र से चुनाव जीतकर संसद में जगह पाई है. बता दें कि गौरव शर्मा करीब 20 साल पहले न्यूजीलैंड आए थे. इसके बाद उन्होंने बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद लेबर पार्टी से चुनाव जीता था