Tuesday , April 23 2024
Breaking News

बिहार: नीतीश कुमार ने सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बने डिप्टी सीएम

Share this

पटना. जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राजभवन परिसर में आयोजित एक समारोह में अपराह्न 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वहीं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. भाजपा नेता रेणु देवी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.

राजभवन परिसर के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अंमित शाह भी शामिल हुए. इस समारोह में राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यंमत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. बिहार चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर विजय हासिल करने वाली पार्टी राजद ने इस समारोह का वहिष्कार किया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को बिहार की 243 सीटों में से 125 सीटें मिली थीं, जिसमें भाजपा को 74, जद (यू) को 43, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) व विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार-चार सीटें मिली हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद बीजेपी की ओर कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया की विधायक रेणु देवी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. पिछली तीनों एनडीए सरकार में सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं मिला है.  

उनकी जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को मौजूदा सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.  दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बाद सरायरंजन से जेडीयू के विधायक और पिछली विधानसभा के स्पीकर विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली.

नीतीश के बेहद करीबी माने जाने वाले विजय चौधरी के मंत्री बनने के बाद यह साफ हो गया है कि पटना साहिब से विधायक नंद किशोर यादव अगले विधानसभा स्पीकर होंगे. विजय चौधरी के बाद सुपौल से विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. वह पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री थे और लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं. बिजेंद्र यादव के बाद जेडीयू से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और फुलपरास से पहली बार विधायक बनीं शीला कुमारी ने मंत्री पद की शपथ ली.

जेडीयू के कोटे के मंत्रियों के बाद जीतन राम मांझी के बेटे और एमएलसी संतोष कुमार सुमन को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनके बाद वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने शपथ ली. वह सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. मुकेश सहनी वर्ष 2014 में बीजेपी के लिए प्रचार किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पार्टी बना ली थी और 2019 का लोकसभा चुनाव वह महागठबंधन के साथ लड़े. इसके बाद विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के साथ आ गए. 

जेडीयू, हम और वीआईपी कोटे से मंत्रियों के शपथ लेने के बाद बीजेपी की ओर से मंगल पांडेय ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके मंगल पांडेय पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. उनके बाद आरा से विधायक से अमरेंद्र प्रताप सिंह, मधुबनी के राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान, दरभंगा के जाले से विधायक जीवेश मिश्र और मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक रामसूरत राय ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. खास बात यह रही है कि रामप्रीत पासवान और जीवेश मिश्र ने मैथिली में शपथ ली.

जेडीयू कोटे से मंत्रियों के नाम 

1. विजय चौधरी- सरायरंजन के विधायक
2. विजेंद्र यादव- सुपौल के विधायक
3. अशोक चौधरी- एमएलसी
4. मेवालाल चौधरी- तारापुर के विधायक
5. शीला कुमारी- फुलपरास की विधायक

बीजेपी कोटे से मंत्रियों के नाम 

1- तारकिशोर प्रसाद- उपमुख्यमंत्री, कटिहार से विधायक
2- रेणु देवी- उपमुख्यमंत्री, बेतिया से विधायक
3- मंगल पांडेय, एमएलसी
4-अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा से विधायक
5-रामप्रीत पासवान- मधुबनी के राजनगर से विधायक
6-जीवेश मिश्रा- दरभंगा के जाले से विधायक
7 -रामसूरत राय- मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक

हम से  
1. संतोष कुमार सुमन

वीआईपी से 
1. मुकेश सहनी

Share this
Translate »