नई दिल्ली. कोरोना काल में तब्लीग़ी जमात के मीडिया कवरेज पर केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है, लेकिन केंद्र सरकार के हलफनामे से सुप्रीम कोर्ट नाराज़ है. लगातार दूसरी बार कोर्ट ने इस तरह की नाराज़ी जताई है. साथ ही हिदायत देते हुए कहा है कि सरकार बेहतर हलफनामा दाखिल करे.
आज 17 नवम्बर मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने जो हलफनामा दाखिल किया उसमें बताया गया है कि मीडिया ने तब्लीग़ी जमात की भूमिका पर निष्पक्ष तरीके से रिपोर्टिंग की है.,जबकि जमीअत उलेमा ए हिंदी की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया है कि मीडिया द्वारा तब्लीग़ी जमात को कोरोना फैलने का जिम्मेदार बताया गया और एक विलेन के तौर पर पेश किया गया.
केंद्र सरकार को यह बताना है कोर्ट में
केंद्र सरकार को कोरोना काल में तब्लीग़ी जमात से जुड़ी मीडिया कवरेज पर ये बताना है कि मीडिया के खिलाफ सरकार को जो शिकायतें मिलीं उस पर क्या कार्रवाई हुई. सरकार के पास कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन हुआ क्या ये कोर्ट को बताएं. अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को बेहतर हलफनामा दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है.