समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा कि घोटालों से अपना देश आर्थिक संकट में फंसता जा रहा है। उन्होंने कहा बैकों में जमा गरीबों का पैसा अमीर लोग लेकर विदेश भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कन्नौज की सभा में ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से गरीबों का फायदा होगा लेकिन हो एकदम उल्टा रहा है।
कन्नौज के गुरसहायगंज में एक समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि किसान का कर्ज तो माफ नहीं हुआ गरीब का पैसा यह रईस लोग जरूर घोंट गए। उन्होंने कहा पहले नीरव मोदी और फिर कानपुर के रोटोमैक के मालिक इस तरह घोटालों की चेन बन गयी है। पूर्व सीएम ने कहा कि इनवेस्टर मीट के पोस्टरों और बैनर में लखनऊ-आगरा एकस्प्रेसवे को फोटो छापी हैं, अगर इससे प्रदेश में कुछ धन आ जाए तो वह कहने को तैयार हैं कि समाजवादियों की यह एक्सप्रेसवे भाजपाइयों ने ही बनवायी है। उन्होंने कहा भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है क्योंकि कुछ काम ही नहीं किया, रोजगार की व्यवस्था नहीं कर पाए इसलिए नकल के नाम पर छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। अखिलेश कन्नौज से अपने पुराने रिश्ते बताना नहीं भूले।