नागपुर. केंद्रीय परिवहन और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने व्यापारियों को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उनके अपने व्यापार ने अब तक 1300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के हिंगना एस्टेट में ऑटो और इंजीनियरिंग उद्योग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र के ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दो साल में उनके कारोबार में 200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
साल 2018 में एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा था कि उनके बेटों का कारोबार 1,100 करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 1,300 करोड़ रुपये का हो गया है.
मालूम हो कि नितिन गडकरी के बेटों का संयुक्त कारोबार पहले पूर्ति ग्रुप के नाम से जाना जाता था. ये कारोबार अब दो अलग-अलग संस्थाओं (मानस एग्रो और सियान एग्रो) में बदल गया है, जिसका नेतृत्व गडकरी के दो बेटों सारंग और निखिल द्वारा किया जाता है. एक सूत्र ने जानकारी दी कि मानस एग्रो और सियान एग्रो का कारोबार 1,300 करोड़ रुपये का हो गया है.