नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) पर ब्याज दर को 0.10 घटाकर 8.55 फीसद कर दिया है. आज ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे ईपीएफओ के करीब पांच करोड़ अंशधारकों को अब ब्याज का फायदा कम मिलेगा.
गौरतलब है कि ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष में ब्याज दर 8.65 फीसद बनाए रखने के लिए अंतर को पूरा करने के लिए इस महीने की शुरुआत में 2,886 करोड़ रुपए के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) बेच चुका था. ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए 8.65 फीसद ब्याज दर की घोषणा की थी. यह 2015-16 में 8.8 फीसद थी.
इसके बाद से यह माना जा रहा था कि सरकार अब इस दर में कोई बदलाव नहीं करेगी लेकिन इसके विपरीत ब्याज दर को 0.10 घटा दिया गया है. ईपीएफ पर ब्याज दरें पीएफ फंड के निवेश से मिलने वाले रिटर्न के आधार पर तय होती हैं. बीते कुछ वर्षों के दौरान सरकारी प्रतिभूतियों पर रिटर्न लगातार घट रहा है.