लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी को होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने 14 जनवरी को ही पार्टी की सदस्यता लेने वाले पीएम मोदी के करीबी पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा के साथ ही तीन और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज घोषित भाजपा की पहली सूची में पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का भी नाम है. एके शर्मा कल ही लखनऊ में भाजपा में शामिल हुए थे. विधान परिषद के लिए भाजपा ने उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को अपना प्रत्याशी बनाया.
विधायकों की संख्या के अनुसार भाजपा 12 में से दस सीट आराम से जीत सकती है. समाजवादी पार्टी ने भी इस बार दो प्रत्याशी उतारकर चुनाव को रोमांचक बना दिया है. बसपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि कांग्रेस के पास तो किसी को सहयोग देने लायक विधायक भी नहीं हैं.