Saturday , April 20 2024
Breaking News

369 रन पर समाप्त हुई भारत की पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 33 रन की बढ़त

Share this

ब्रिस्बेन. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 336 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जोश हेजलवुड ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया. सिराज 13 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई थी. इस लिहाज से उन्होंने भारत पर 33 रन की बढ़त ले ली है.

टीम इंडिया ने 186 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला और रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 217 बॉल पर 123 रन की पार्टनरशिप की.

पैट कमिंस ने शादूज़्ल ठाकुर को क्लीन बोल्ड किया. वे 67 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने् 9 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं मिचेल स्टार्क ने वॉशिंगटन सुंदर को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया. सुंदर 62 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड ने 5 विकेट लिए. जबकि कमिंस और स्टार्क को 2-2 विकेट मिले. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया.

Share this
Translate »