Saturday , April 20 2024
Breaking News

अमिताभ बच्चन बने FIAF अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय

Share this

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से भारत की शान को बढ़ाया है. उन्हें इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव (FIAF) का अवॉर्ड सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म संरक्षण के काम को बढ़ावा देने के लिए मिला है. सदी के महानायक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अवॉर्ड सेरेमनी से अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर कर फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव, अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसी और फिल्म लेखक क्रिस्टोफर नोलन का अभार व्यक्त किया है.

अमिताभ बच्चन पहले भारतीय हैं, जिन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है. शुक्रवार (19 मार्च ) को एक वर्चुअल सेरेमनी में इस अवॉर्ड से बिग बी को सम्मानित किया गया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- FIAF अवॉर्ड 2021 पाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आज समारोह में मुझे पुरस्कार देने के लिए मैं FIAF, मार्टिन स्कॉर्सेसी और क्रिस्टोफर नोलन का शुक्रिया अदा करता हूं. भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन हमारी फिल्मों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के अपने कोशिशों को जारी रखेगा.

Share this
Translate »