Saturday , April 20 2024
Breaking News

विराट की ऐतिहासिक उपलब्धि, बने घरेलू जमीं पर सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

Share this

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उनके फैंस को शतक की आस थी लेकिन वो 56 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली को मार्क वुड ने आउट किया. विराट कोहली अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए.

विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर सबसे तेजी से 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने महज 195 पारियों में ये कारनामा किया. उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग के नाम ये रिकॉर्ड था, जिन्होंने 219 पारियों में घर पर 10 हजार रन बनाए थे.

विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. घर पर सबसे ज्यादा 14192 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर नंबर 1 की पोजिशन पर हैं. उनके अलावा रिकी पॉन्टिंग, जैक कैलिस, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने भी ये कारनामा किया है.

विराट कोहली 43वें शतक पर अटक गए हैं. भारतीय कप्तान ने अगस्त 2019 में आखिरी बार शतक लगाया था. इसके बाद से विराट कोहली ने 13 वनडे पारियों में 7 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन वो शतक तक नहीं पहुंच सके

Share this
Translate »