Wednesday , January 14 2026
Breaking News

1 अप्रैल से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ, अधिसूचना जारी, शाही स्नान

Share this

हरिद्वार. हरिद्वार कुंभ के लिए सरकार ने आज 24 मार्च बुधवार को अधिूसचना जारी कर दी है. हरिद्वार महाकुंभ एक से 30 अप्रैल तक होगा. इस दौरान तीन शाही स्नान (12, 14 और 27 अप्रैल) होंगे. नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को अपनी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है. साथ ही राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी पालन करना होगा.

शाही स्नान

– 12 अप्रैल 2021 – सोमवती अमावस्या

– 14 अप्रैल 2021- मेष संक्रांति और वैशाखी

– 27 अप्रैल 2021- चै माह की पूर्णिमा

अन्य प्रमुख स्नान

– 13 अप्रैल 2021 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

– 21 अप्रैल 2021- रामनवमी.

Share this
Translate »