नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देशभर में ऐसे 10 जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिय केस हैं. इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु नगर, नांदेड, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं. भूषण ने बताया कि देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.65 प्रतिशत है. जबकि यह एवरेज महाराष्ट्र में 23 प्रतिशत है.
यह कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 8.82 प्रतिशत है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशतए मध्य प्रदेश में 7.82 प्रतिशतए तमिलनाडु में 2.50 प्रतिशतए कर्नाटक में 2.45 प्रतिशत. गुजरात में 2.2 प्रतिशत और दिल्ली में 2.04 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12095855 हो गई है. वहीं सोमवार को देश में 68020 मामले दर्ज किए गए थेए जो कि पिछले साल के 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे.