Wednesday , April 24 2024
Breaking News

IPL 2021: ऑरेंज कैप व पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा

Share this

नई दिल्ली. आइपीएल 2021 में अब तक 12 मैच हो चुके हैं और ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर जंग जारी है। दोनों पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है। ऑरेंज कैप जहां दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के पास है। वहीं पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हर्षल पटेल के पास है। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पांच बल्लेबाजों में केवल एक विदेशी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो इसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का ही दबदबा दिख रहा है।  टॉप पांच में चार भारतीय गेंदबाज हैं। इनमें से तीन अनकैप्ड हैं।

हर्षल पटेल, आवेश खान और चेतन सकारिया ने अभी तक टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। वहीं राहुल चाहर, भारत के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं। बता दें कि आइपीएल शुरू होते ही खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस शुरू हो जाती है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज को ऑऱेंज कैप  और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप  मिलता है।

ऑरेंज कैप (टॉप पांच बल्लेबाज)

1 शिखर धवन (DC)  चार मैचों में 57.75 की औसत से 231 रन। दो फिफ्टी।

2 ग्लेन मैक्सवेल (RCB)  तीन मैचों में 58.66 की औसत से 176 रन। दो फिफ्टी।

3 केएल राहुल (PBKS)  तीन मैचों में 52.33 की औसत से 157 रन। दो फिफ्टी।

4 नीतीश राणा (KKR)  तीन मैचों में 51.66 की औसत से 155 रन। दो फिफ्टी।

5 ऱोहित शर्मा (MI) चार मैचों में 34.50 की औसत से 138 रन।  अभी एक भी फिफ्टी नहीं लगाए हैं।

पर्पल कैप (टॉप पांच गेंदबाज)

1 हर्षल पटेल (RCB) तीन मैच में 5.75 की इकोनॉमी से 9 विकेट।

2 आवेश खान (DC) चार मैचों में 7.35 की इकोनॉमी से 8 विकेट।

3 राहुल चाहर (MI) चार मैचों में 7.37 की इकोनॉमी से 6 विकेट।

4 ट्रेंट बोल्ट (MI)  चार मैचों में 7.27 की इकोनॉमी से 6 विकेट।

5 चेतन सकारिया (RR) चार मैचों में 8.33 की इकोनॉमी से 6 विकेट। 

Share this
Translate »