Wednesday , April 24 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा निःशुल्क टैबलेट

Share this

लखनऊ: 25 जून, 2021
उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों को अन्य प्रदेश की कोचिंग संस्थानों में न जाना पड़े और प्रदेश में ही बेहतर कोचिंग संस्थान एवं सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए जाने के संबंध में आज भागीदारी भवन, लखनऊ में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के0 रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्ययनरत अभ्यर्थियों को बेहतर शिक्षक उपलब्ध कराया जायेगा। इससे अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और वे विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ऐसे अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हों, उन्हें निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क टैबलेट हेतु अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस अवसर पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा भागीदारी भवन में संचालित कोचिंग संस्थान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर शिक्षा हेतु दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में महानिदेशक उपाम व स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ रूरल डेवलपमेंट के महानिदेशक श्री एल0 वेंकटेशवर लू, निदेशक समाज कल्याण श्री राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this
Translate »