Wednesday , April 24 2024
Breaking News

यूपी में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है JDU, केसी त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात

Share this

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी ताल ठोंकने के लिए तैयार हो गई है. यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच बात चल रही है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं. वहां हमारे, विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं. 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन पार्टी में सर्वसम्मति के बाद हमने न लड़ने का निर्णय लिया, जिसका फायदा बीजेपी को मिला. त्यागी ने कहा कि मैंने योगी आदित्यनाथ से बात की है. उनसे कहा कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है.

केसी त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी ने अब विस्तार का फैसला किया है. अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले चुनाव में जा सकते हैं. बिहार में एनडीए का हिस्सा रहते हुए हम पहले भी पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ चुके हैं.

Share this
Translate »