नई दिल्ली। तमिलनाडु के मंत्री डी जयकुमार ने पूर्व तमिलनाडु सीएम जयललिता की 70वीं जयंती के अवसर पर आज जन्में सात बच्चों को सोने के छल्ले दिए हैं। मंत्री डी जयकुमार का कहना है कि हम अम्मा की जयंती के अवसर को बहुत ही अनोखे तरीके से मना रहे हैं।
मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि आज जयललीता जी की 70वीं जयंती के अवसर पर हमने आज जन्में सात बच्चों को सोने के छल्ले भेंट किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के लिए सब्सिडी वाली स्कूटी योजना का भी शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है कि ‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’ योजना की शुरुआत पूर्व एआइएडीएमके चीफ व राज्य की सीएम रही जयललिता के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाना है। दरअसल, ‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’ योजना की शुरुआत पूर्व एआइएडीएमके चीफ व राज्य की सीएम रही जे जयललिता की जन्मदिवस के अवसर पर किया जाना है। बता दें कि जयललिता ने 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान योजना की घोषणा की थी। घोषणा में योजना के तहत उन्होंने 50 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान की बात कही थी।