काबुल. तालिबान के बढ़ते प्रसार के बीच अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हमारे देश में हालात बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश खतरे में है. टोलो न्यूज़ के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा स्थिति में, अफगान सुरक्षा और रक्षा बलों को फिर से संगठित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अशरफ गनी ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके राष्ट्रपति के रूप में मेरा ध्यान हिंसा और लोगों के विस्थापन को रोकने पर है. मैं और हत्याओं के लिए अफ़गानों पर थोपे गए युद्ध की अनुमति नहीं दूंगा. मैं सार्वजनिक संपत्ति की बर्बादी की इजाजत नहीं दूंगा.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शहर के बचाव की कोशिशों के तहत बुधवार को मजार-ए-शरीफ गए थे और उन्होंने सरकार से संबद्ध कई मिलिशिया कमांडरों के साथ बैठक की थी. टोलो न्यूज़ के मुताबिक, यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आपका राष्ट्रपति होने के नाते मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरा पूरा ध्यान हिंसा और खूनखराबे रोकने पर है. मैं अफगानिस्तान में युद्ध जारी रहने और 20 वर्षों में हमने जो कुछ हासिल किया है, उसे बर्बाद करने की इजाजत नहीं दे सकता.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान राजधानी काबूल के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है. इस बीच शांति वार्ता समिति नया मसौदा तैयार करने में लगी हुई है, जिसमें राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार की पूरी तरह से बेदखली हो सकती है.