लखनऊ। अयोध्या में विवादित स्थल पर शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी द्वारा दिए गए बयान पर मुस्लिम मौलवी मुफ्ती मुकर्रम ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये हमारे भारत की पॉलिसी और संविधान के खिलाफ है। मुझे तो लगता है किसी का दिमाग खराब हो गया हो वही ऐसी बातें कह सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जो मंदिर है वो मंदिर रहे जो मस्जिद है वो मस्जिद रहे और हर धर्म को आधार हो।
इसके आलाव मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि आज की तारीख में कोई नेता नहीं है जिसका पूरा देश मानता हो। आज जरूरत है जिसको पूरा देश मानता हो उसका ऑर्डर चले और वो सुप्रीम कोर्ट है।
गौरतलब है कि बुधवार को वसीम रिजवी ने कहा था कि उन्होंने ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड से अयोध्या में बने नौ मस्जिदों के बारे में पूछा है। उन्होंने कहा कि इतिहासकारों के मुताबिक मुगल शासकों ने हिंदू मंदिर तोड़कर यह बनाई हैं।
वसीम रिजवी ने सवाल उठाया है कि अगर विवादित मस्जिद भी ऐसी जगह बना है और या फिर इसी तरह कहीं और, तो क्या इसे वैध और जायज ढांचा माना जाएगा?