लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के साथ संवाद किया. संवाद के दौरान CM योगी ने कई ऐलान किए, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होंगे. CM योगी ने गन्ना मूल्य बढ़ाने, गन्ने का पिछला पूरा भुगतान कराने और बिजली के बकाए बिल के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाने सहित कई ऐलान किए हैं.
CM योगी ने क्या-क्या ऐलान किए?
गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी होगी. सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स से संवाद कर निर्णय लेंगे.
फसल अवशेष जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे. जुर्माना वापसी पर भी जल्द निर्णय होगा.
गन्ना पेराई के नए सत्र से पहले पिछला पूरा भुगतान कराया जाएगा
बिजली बिल बकाया होने के कारण एक भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा.
किसानों के पुराने बिजली बिल बकाए पर ब्याज देय न हो, इसलिए ओटीएस स्कीम लाएंगे.
पश्चिम क्षेत्र की चीनी मिलें 20 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी.
मध्य क्षेत्र की चीनी मिलें 25 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी.
पूर्व क्षेत्र की चीनी मिलों का संचालन नवम्बर के पहले सप्ताह प्रारम्भ हो जाएगा.
केंद्र सरकार ने FRP बढ़ाकर 290 रुपए प्रति क्विंटल किया
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, केंद्र सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य (FRP) बढ़ाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ने का FRP बढ़ाकर 290 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. ये गन्ने के लिये अब तक का सबसे ऊंचा समर्थन मूल्य है. इससे पहले एफआरपी 285 रुपये प्रति क्विंटल था. सरकार के मुताबिक इस फैसले का फायदा 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को मिलेगा. साथ ही इस फैसले का सकारात्मक असर शुगर मिल और उससे जुड़ी हुई कार्यों में लगे 5 लाख श्रमिकों पर भी देखने को मिलेगा.