Sunday , April 21 2024
Breaking News

पैसे देकर रैलियों में भीड़ जुटाती है कांग्रेस, : मायावती

Share this

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. मायावती ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी दिहाड़ी मजदूरों को पैसे देकर रैलियों में भीड़ जुटाती है जिससे पता चलता है कि देश में कांग्रेस पार्टी का कितना जनाधार है. मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं ढूंढ पाती है और लोगों को चुनाव लड़ने के लिए पैसे देती है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों से पहले मायावती ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर बड़ा हमला बोला है. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों ही दलों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सिर्फ 47 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ 7 सीटों पर ही जीत प्राप्त कर सकी थी. हालांकि बहुजन समाज पार्टी को भी 17 ही सीटें मिल पाई थी और 309 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई थी.

Share this
Translate »