बनारस. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बड़ा हादसा हुआ है. जहां शनिवार की देर रात काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परिसर में निर्माण कार्य के दौरान पत्थर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर घायल हो गए. वहीं, घायलों को मंडली हॉस्पिटल में एड़मिट करवाया गया है. जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है. घटना की जानकारी मिलने पर कई पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, ये मामला वाराणसी जिले के काशी विश्वनाथ कॉरीडोर इलाके का है. जहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके तहत परिसर के संग्रहालय में लगने वाले शीशे को लेकर एक मिनी ट्रक ने परिसर के अंदर प्रवेश किया. बताया जा रहा है कि मजदूरों द्वारा ट्रक से शीशे को उतारा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. वहां काम कर रहे तीन मजदूर शीशे की चपेट में आ गए. जिससे एक की मौत हो गई. मृतक मजदूर वाराणसी का ही रहने वाला था, उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.