Sunday , January 11 2026
Breaking News

टूर्नामेंट के पहले मैच में अर्जेंटीना ने भारत को 2-3 से हराया

Share this

इपोह. मलेशिया में खेले जा रहे 27वें सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारत को अर्जेंटीना ने 2-3 से हराया. हॉकी में दुनिया की नंबर-2 अर्जेंटीना ने गोंजालो पीलाट की हैट-ट्रिक के दम पर वर्ल्ड नंबर-6 भारत को हराया. अर्जेंटीना की शुरुआत काफी अच्छी रही. 13वें मिनट में गोंजालो ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इसके बाद 24वें मिनट को अर्जेंटीना को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस पर भी गोंजालो ने बिना कोई गलती किए गेंद को भारतीय गोल पोस्ट पर पहुंचाया दिया.

इस बीच, 26वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, जिसमें अमित रोहिदास ने कोई गलती नहीं की और गोल कर टीम का स्कोर 1-2 कर दिया. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद अगले ही मिनट में रोहिदास ने पेनाल्टी पर मिले गोल के अवसर को बराबर भुनाया और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. हालांकि, गोंजालो ने रोहिदास की इस कोशिश पर पानी फेरने में ज्यादा समय नहीं लगाया. गोंजालो ने 33वें मिनट में ही अपना तीसरा गोल दागा और अर्जेंटीना को 3-2 से बढ़त दे दी.

Share this
Translate »