लखनऊ। आज दिनांक 21.09.2021 को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार चल रहे मिशन शक्ति 3.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति एवं समीक्षा सम्बन्धित बैठक का आयोजन डा0 अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट, लखनऊ में किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त विभागों को मिशन शक्ति फेज-1 व फेज-2 की भांति वृहद् रूप से मिशन शक्ति फेज 3 को कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियों को संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही जिन विभागों द्वारा फेज-3 की कार्ययोजना अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है, उन्हें तत्काल कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति का वृहद् उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति प्रदान करना, महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने और महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हाने वाले अपराधों एवं दण्डत्मक प्राविधानों के विषय में जन जागरूकता पैदा करना, महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मसुरक्षार्थ प्रशिक्षित करना, महिला एवं बाल अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक प्राविधानों की जानकारी जनमानस को देना ताकि अपराधियों के हृदय में अपराध करने के प्रति डर पैदा हो सके, आदि के विषय में विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किये जाये।
उक्त उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य करना सुनिश्चित किया जाये, साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं यथा-पति की मृत्यु उपरान्त् निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ, वृ़द्धावस्था पेंशन योजना व अन्य लाभार्थी योजनाओं से ग्राम, ब्लॉक व जनपद स्तर पर लाभार्थी परिवारों को चिन्ह्ति करते हुए योजना से जोड़ा जाये साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि निराश्रित महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने की दिशा में गौशालाओं के माध्यम से शासनादेश अनुसार गायें उपलब्ध करायी जाए जिससे निराश्रित महिलायें अपना भरण-पोषण/जीवकोपार्जन करते हुये स्वावलंबी बन सके।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत आगामी दिवसों में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होने वाले वृहद् कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत जन जागरूकता प्रचार-प्रसार के साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी व सशक्त बनाने की दिशा में अधिक जोर देते हुए सशक्त महिलाओं की श्रृंखला को वृहद् किया जाये।