Tuesday , April 23 2024
Breaking News

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग सख्त, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Share this

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइडरी शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों के लिए जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि तकनीक के नए युग में ऑनलाइन गेम बच्चों को उत्तेजित कर रहे हैं और यह एडिक्शन में बदल रहा है. जानिए एडवाइजरी में क्या-क्या कहा गया है.

एडवाइजरी में कहा गया है, इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल और टैबलेट पर ऑनलाइन गेम आसानी से उपलब्ध हैं. महामारी के दौरान स्कूल बंद होने के कारण बच्चों में मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल भी बढ़ा है. ऑनलाइन गेम्स की प्रक्रिया बच्चों को इसे लेकर एडिक्ट कर रही है और यह गेमिंग डिसऑर्डर में बदल रहा है. गेमिंग कंपनियां भी गेम्स को इस तरह से डिजाइन कर रही हैं, ताकि बच्चे इसके अलग-अलग लेवल्स के प्रति आकर्षित हों और उन्हें खरीदें

गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों और शिक्षकों के लिए ऑनलाइन गेम्स से संबंधित DO’s और Don’ts की लिस्ट जारी की है.

एडवाइजरी में ऑनलाइन गेम से संबंधित किसी भी घटना की रिपोर्ट के लिए नेशनल हेल्पलाइन और स्टेट वाइज नोडल ऑफिसर की जानकारी भी साझा की गई है.

Share this
Translate »