लखीमपुर-खीरी. यूपी के लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में सरकार और किसानों के बीच समझौता हो गया है. योगी सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इसके अलावा हिंसा में मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन में आरोपियों को अरेस्ट करने का वादा भी किया गया है
जानकारी के अनुसार यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. हिंसा में घायल हुए लोगों को भी 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. वहीं लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है.