Saturday , April 20 2024
Breaking News

मां दुर्गा के अवतार में नजर आई प्रियंका गांधी, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जारी किया विवादित पोस्टर

Share this

वाराणसी. वाराणसी से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगी. प्रियंका के रैली से पहले कार्यकर्ताओं ने माता दुर्गा को लेकर एक विवादित पोस्टर शहर में जारी कर दिया है. इस पोस्टर में दुर्गा के रूप में प्रियंका गांधी को दिखाया गया है. जिसे युवा कार्यकर्ता पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगा रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी किसानों के लिए दुर्गा मां का अवतार लिए हैं और उनके हत्यारों को सजा दिलाने के लिए वह अवतार लिया है. यह पोस्ट सबसे ज्यादा वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. बता दें कि बनारस वाले मिश्रा जी कहे जाने वाले हरीश मिश्रा ने इस पोस्टर को जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि में इस रैली से पहले प्रियंका गांधी मां कुष्मांडा के मंदिर में जाएगी और वहां दर्शन पूजन के बाद इस चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मां दुर्गा के इस शक्ति पीठ पर मत्था टेक चुके हैं. मंदिर के पुजारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि देवी का ये मंदिर शक्ति पीठ है. जो भी भक्त यहां श्रद्धा भाव से आता है और देवी के चरणों मे शीश नवाता है मां कूष्मांडा उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. यहां दर्शन मात्र से ही शत्रुओं का नाश होता है. इसके अलावा भय और आरोग्य का वरदान भी देवी देती है. पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां विशेष पूजन अर्चन कर चुके हैं.

Share this
Translate »