श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित डेरा की गली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित पांच सैनिक शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और फिलहाल वहां मुठभेड़ जारी है.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 4 के करीब आतंकी सीमा पार करके पुंछ पहुंचे थे और उसके बाद कश्मीर घाटी के लिए निकले थे. मुगल रोड के पास डेरा की गली इलाके में सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में यह पांचों सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इसके साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया है और खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर मुठभेड़ जारी है.
सुबह एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के ही अनंतनाग और बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. रविवार की देर रात अनंतनाग के खाहगुंड इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में एक आतंकी मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है.