हर त्यौहार की तरह हिन्दू धर्म में शरद पूर्णिमा का भी विशेष महत्व माना जाता है. विश्व में हर वर्ष अश्विन माह की पूर्णिमा पर शरद पूर्णिमा मनाई जताई है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन स्वयं लक्ष्मी माता साक्षात पृथ्वी पर आती है. अगर हम ज्योतिषों की मने तो उनके अनुसार यही वो दिन है जिस दिन चंद्रमा षोडश यानि 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है, इसलिए इस पूर्णिमा पर चन्द्रमा का भी उतना ही महत्व है. अश्विन माह की इस पूर्णिमा जिसे शरद पूर्णिमा कहते है उसे कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है.
