नई दिल्ली. प्रियंका गांधी पीडि़त परिजनों से मिलने के लिए आगरा जा रही थीं, लेकिन आगरा एक्सप्रेस-वे के एंट्री पॉइंट पर लखनऊ की सीमा में उन्हें रोक लिया गया.
कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी के काफिले को पुलिस ने बुधवार को लखनऊ में रोक दिया. प्रियंका आगरा में 19 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में हुई सफाई कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार से मिलने जा रही थीं. आगरा जाने से रोके जाने पर प्रियंका ने कहा कि पुलिस की खुद स्थिति यह हो गई है कि वे कुछ कह नहीं पा रहे हैं. उनके अधिकारी भी जानते हैं कि ये गलत है, इसके पीछे कुछ कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं है. हर जगह कहते हैं कि धारा-144 है.
इस पर प्रियंका ने कहा कि किसी की मौत पर उनके घर के परिजनों से मुलाकात करने दिए जाने से लॉ आर्डर कैसे बिगड़ सकता है? आप लोगों को खुश करने के लिए क्या मैं लखनऊ के गेस्ट हाउस में आराम से बैठी रहूं. किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है?