Sunday , April 21 2024
Breaking News

आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में 100 स्थानों पर फ्री वाई-फाई

Share this

आगरा.  ताजनगरी आगरा, सुहाग नगरी फिरोजाबाद, भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और अलीगढ़ को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. इन चारों शहरों में अब फ्री वाईफाई की व्यवस्था होने जा रही है. सरकार की इस बड़ी सौगात से लोग बेहद उत्साहित है. आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में अब लोगों को हर 500-500 मीटर यानी आधे किलोमीटर के दायरे में बीएसएनएल की ओर से फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी. आगरा जोन के अंतर्गत आने वाले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में 100 स्थानों पर 30 अक्टूबर से लोगों को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.

इन चारों शहरों में हर आधे किलोमीटर पर नागरिकों की सुविधा के लिए फ्री वाईफाई  हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इस सुविधा को 30 अक्टूबर से शुरू करने के लिए कहा है. आगरा में सूरसदन, भगवान टाक‍ीज, कमला नगर, संजय प्‍लेस, खंदारी, ताजगंज, आइएसबीटी, कलेक्‍ट्रेट, रामबाग और हरीपर्वत चौराहे पर वाई-फाई इंस्टॉल किए जाएंगे.

Share this
Translate »