Tuesday , April 23 2024
Breaking News

मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से खरीदी गई करोड़ों की जमीन कुर्क

Share this

लखनऊ. बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के नाम से लखनऊ में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को आजमगढ़ पुलिस ने कुर्क कर द‍िया. कुर्क की गई जमीन 194 वर्ग मीटर है और यह जमीन विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित है. जमीन पर पहले पेट्रोल पंप चल रहा था. जमीन नजूल की है, जिसे अवैध रूप से खरीदा गया था. आजमगढ़ पुलिस ने तरवां थाने में मुख्तार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकद्दमे के तहत यह कार्रवाई की. विवेचना के दौरान पता चला कि उसने अपराध की कमाई से लखनऊ में लगभग तीन करोड़ कीमत की 194 वर्ग मीटर भूमि अर्जित की है. उसी रिपोर्ट पर डीएम ने कुर्की का आदेश द‍िया था. कार्रवाई के दौरान लखनऊ जिला प्रशासन से तहसीलदार सदर, तहसीलदार एलडीए, इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह और आजमगढ़ स्वाट टीम प्रभारी एवं मामले के विवेचक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे. आजमगढ़ पुल‍िस शनिवार को लखनऊ पहुंची थी.

मऊ में मुख़्तार अंसारी के तीन सहयोगियों की 2.81 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त : मुख़्तार अंसारी गैंग के तीन सहयोगियों की 2.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल गैंगस्टर आदेश के तहत शनिवार को यह आदेश दिया था. इसमें माफिया मुख्तार अंसारी का निकट सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह की भीटी स्थित जमीन और उस पर निर्मित मकान की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 82 लाख के गैंगस्टर एक्ट में जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया. इसी तरह मुख़्तार अंसारी का सहयोगी ठेकेदार महमूद के खिलाफ भी 33 लाख 11 हजार अनुमानित कीमत के संपत्ति जब्त की जाएगी. जिसमें 04 वाहन, तीन चार पहिया और एक दो पहिया वाहन शामिल हैं. इसी तरह शराब माफिया विनोद यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पुलिस रिपोर्ट के बाद 66 लाख 10 हजार रुपये कीमत की संपत्ति जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया. इसमें थाना क्षेत्र रानीपुर में दौलसेपुर स्थित भूखंड, 01 ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है.

Share this
Translate »