Saturday , April 20 2024
Breaking News

खरीदोबेचो बुक्स” मनपसंद और कम कीमत पर

Share this

“खरीदोबेचो बुक्स” युवा उद्यमियों का एक ऐसा भावनात्मक व प्रेरणात्मक ऑनलाइन सेवा है, जहां आम पुस्तक प्रेमियों के लिए नई और लोकप्रिय किताबें बहुत कम लागत पर पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं।  “खरीदोबेचो बुक्स” पुस्तक प्रेमियों के लिए एक समर्पित वेब मंच है, जहां आप लेखक की हस्ताक्षरित प्रति के अलावा पहले किसी और की खरीदी व पढ़ी जा चुकी नई किताबें कम कीमत व उचित कीमत पर वेबसाइट – www.kharidobecho.in से खरीद सकते हैं। साथ ही मासिक सदस्यता लेकर किताबें पढ़ने के लिए आप खरीदोबेचो पुस्तकालय पर जा सकते हैं। लोगों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रंथ सूची उपलब्ध करवाते हुए कम कीमत पर किताबें खरीदने और पढ़ने की सेवा 2017 से देश भर में उपलब्ध करायी गयी है। आमतौर पर लोग पुरानी किताबों को कबाड़ में बेच देते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो किताबें पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन कुछ आर्थिक दिक्कतों के कारण पढ़ नहीं पाते हैं। वेबसाइट पर पहले खरीदी और पढ़ी जा चुकी पुस्तकों को कम कीमत पर बेचा जा रहा है, ताकि हर कोई पुस्तकें पढ़ सके। पुस्तक प्रेमियों के लिए इस विचारशील उद्यम या सेवा की शुरुआत पढ़ी जा चुकी पुस्तकों के प्रति समाज की मानसिकता को बदलने के उद्देश्य इस सपने के साथ हुई कि  हर हाथ में एक किताब जरूर हो। क्या आपने पहले कभी सोचा कि आपकी पढ़ने की आदतें आपके आस-पास की दुनिया में सकारात्मक योगदान कैसे दे सकती हैं! आप केवल उन पुस्तकों को वापस बेच सकते हैं, जिनकी अब आवश्यकता आपको नहीं। आपकी पुरानी किताबें खरीदने और बेचने की यह छोटी की आदत जलवायु परिवर्तन से निपटने की बड़ी तस्वीर में एक आवश्यक भूमिका निभा सकती है। हर साल पेड़ों की एक छोटी संख्या कटने से बचने से धरती पर कुछ तो असर होगा ही। “खरीदोबेचो बुक्स” पुरानी किताबों को खरीद और बेचकर जलवायु परिवर्तन से लड़ने की दिशा में अपना छोटा सा योगदान देता है। किताबें हम खरीदते, संजोते और उपहार में तो देते ही हैं, अब पढ़ी जा चुकी पुस्तकों को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं, ताकि ये सेकेंडहैंड किताबें इच्छुक और जरूरतमंद पाठकों तक बिना किसी परेशानी और त्वरित भुगतान के साथ पहुंच सकें।सम्पर्क : +91-7380434014 (काल व व्हाट्सएप)वेबसाइट : www.kharidobecho.in इंस्टाग्राम : @KharidobechoBooksफेसबुक : @KharidobechoBooks ट्विटर : @Kharido_becho

Share this
Translate »