Saturday , April 20 2024
Breaking News

जनरल बिपिन रावत के जाने से देशभक्त दुखी- बलरामपुर में बोले पीएम मोदी

Share this

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से देशभक्त दुखी हैं. आज देश के उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे रहा हूं जिनका 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारत प्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे बहुत ही बहादुर थे. पूरा देश उनकी मेहनत का साक्षी है. सैनिक का पूरा जीवन एक योद्धा की तरह होता है.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुख में है, लेकिन दर्द सहते हुए भी ना हम अपनी गति रोकते हैं, ना प्रगति.. भारत ना रूकेगा ना थमेगा, हम भारतीय और मेहनत करेंगे. देश के भीतर और बाहर बैठी हर चुनौती का मुकाबला करेंगे. भारत को और शक्तिशाली बनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि देवरिया के रहने वाले वरूण जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी जान से लगे हैं. मैं पाटेश्वरी मां उनके लिए प्रार्थना करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, देश की सीमाओं की सुरक्षा को बढ़ाने का काम, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बेहतर करने का काम, ऐसे अनेक काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, यूपी, देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं. मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं. देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है. पीएम मोदी ने कहा, आज से करीब 50 वर्ष पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था. जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी. आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद परियोजना पूरी हुई है.

पीएम मोदी ने कहा कि सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है. यही डबल इंजन की सरकार है. यही डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है. जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी. कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है. लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है. पशु पालन, मधुमक्खी पालन और मत्स्य पालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई योजनाएं शुरू की गई हैं. आज भारत दूध उत्पादन मामले में दुनिया में अग्रणी है ही साथ ही शहद निर्यातक के रूप में विश्व में अपना स्थान बना रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया है. इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा.

Share this
Translate »