Saturday , January 10 2026
Breaking News

सनी लियोनी के गाने मधुबन को लेकर हुआ विवाद, बैन करने की मांग

Share this

सनी लियोनी का हाल ही में गाना मधुबन रिलीज हुआ है जिसे कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद अब इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. गाने को लेकर ये आरोप लग रहे हैं कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. 

अब कुछ पंडित और संत इस गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं. वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने पीटीआई एजेंसी से बात करते हुए कहा, अगर सरकार एक्ट्रेस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी और साथ ही इस गाने को बैन नहीं करेगी तो हम कोर्ट तक जाएंगे.

उन्होंने ये तक कहा कि अगर सनी इस गाने से अपने सीन नहीं हटाती हैं और माफी नहीं मांगती तो उन्हें भारत में भी ना रहने दिया जाए. इनके अलावा भी कई पंडित और संत इस गाने के खिलाफ खड़े हुए हैं और उनका मानना है कि मधुबन जैसे नाम के गाने में सनी लियोनी ने जो बोल्ड डांस किया है वो गलत है.

Share this
Translate »