Tuesday , April 23 2024
Breaking News

चुनाव 2022: यूपी, पंजाब सहित 5 राज्‍यों में अगले साल समय से होंगे चुनाव, EC ने दिया भरोसा

Share this

नई दिल्‍ली. देश के पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब जनवरी में फैसला होगा. चुनाव आयोग जनवरी 2022 में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा, जिसके बाद ही ये तय हो सकेगा कि चुनाव कराए जाएं या फिर उन्हें कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए. चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन राज्‍यों में चुनाव होने हैं उनमें ओमिक्रॉन के केस काफी कम हैं, ऐसे में हम कह सकते हैं कि चुनाव समय पर ही होंगे.

चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने यूपी, पंजाब, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर में ओमिक्रॉन केस के साथ वहां होने वाले टीकाकरण की भी जानकारी दी. स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने चुनाव आयोग को आश्‍वासन दिया है कि जिन राज्‍यों में कोविड वैक्‍सीनेशन की रफ्तार थोड़ी कम है, वहां पर इसे बढ़ाया जाएगा और ओमिक्रॉन को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य सचिव की सभी बातें सुनने के बाद चुनाव आयोग ने उनकी टीम को विस्‍तृत रिपोर्ट से साथ जनवरी के पहले सप्‍ताह में आने को कहा है.

सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर भारत निर्वाचन आयोग की टीम उत्तर प्रदेश पहुंच रही है. यहां पुलिस के आला अफसरों और सभी 75 जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग इसी मीटिंग के जरिए चुनाव संबंधी फीडबैक लेगा. इसी फीडबैक के आधार पर मुमकिन है चुनाव कराए जाने को लेकर कोई निर्णय किया जा सकता है. इस बीच, केंद्र की ओर से कहा गया है कि जिन पांच राज्‍यों में चुनाव होने वाले हैं वहां पर कोरोना की जांच के लिए टेस्‍ट को और बढ़ाया जाए. इसके साथ ही जिन राज्‍यों में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार कम है वहां पर टीकाकरण को बढ़ाने के साथ ही कोविड-उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से पालन कराया जाए.

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में चुनाव आयोग और पीएमओ से ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यूपी में चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था. भूषण ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उत्तराखंड और गोवा में 100 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि यूपी में यह करीब 85 फीसदी, पंजाब में 79 फीसदी और मणिपुर में 70 फीसदी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दी गई इस रिपोर्ट को देखने के बाद चुनाव आयोग ने अनुरोध किया कि कवरेज को 100% या जितना संभव हो उतना अधिक ले जाया जाए. उत्तराखंड और गोवा में 80 प्रतिशत लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है लेकिन यूपी, पंजाब और मणिपुर इस मामले में अभी बहुत पीछे हैं. चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन लोगों ने अपनी पहली खुराक के तीन महीने पूरे कर लिए हैं, उनकी पहचान की जाए और बिना किसी देरी के दूसरी डोज दी जाए.

Share this
Translate »