Monday , April 22 2024
Breaking News

बिना टीकाकरण और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड में अनुमति नहीं, गणतंत्र दिवस पर नई गाइडलाइंस जारी

Share this

नई दिल्ली. देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में शामिल होने वाले लोगों का कोविड के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण होना आवश्यक है. साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना होगा, जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा-

आगुंतकों के लिए बैठने के ब्लॉक सुबह 7 बजे खुलेंगे

आगुंतकों से अनुरोध है कि निर्धारित स्थान पर ही बैठें

कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना आवश्यक है

वैक्सीन प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाएं

15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है

पार्किंग सीमित है, इसलिए कार पूल या टैक्सी से समारोह में पहुंचे

आगुंतकों से निवेदन है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें

आगुंतकों ने अनुरोध है कि प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएं

रिमोट कंट्रोल कार लॉक चाबी रखने की व्यवस्था हर पार्किंग एरिया में की जाएगी.

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि कुल बल में 71 पुलिस उपायुक्त (DSP), 213 ACP, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो, सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां शामिल हैं. पिछले दो महीनों से दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. दिल्ली हमेशा असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है. इस साल भी हम अलर्ट पर हैं. पिछले दो महीनों से हम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में दिल्ली में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई तेज कर रहे हैं.

Share this
Translate »