Tuesday , April 23 2024
Breaking News

यूपी चुनाव: सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों के साथ चले धारदार हथियार

Share this

सीतापुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और विभिन्न राजनीतिक दल दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुटे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी हिंसा की घटनाएं भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं. पहले प्रत्याशियों पर हमले की खबरें सामने आई थीं और अब चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प होने की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला सीतापुर जिले का है. यहां भाजपा और सपा प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. हिंसक टकराव में लाठी-डंडों के साथ ही धारदार हथियार से भी एक-दूसरे पर हमले किए गए. बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी भाजपा और सपा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प होने की खबर सामने आई थी.

जानकारी के अनुसार, हिंसक झड़प की यह घटना बिसवां कोतवाली इलाके के पिपरी गांव की है. मारपीट के दौरान लाठी-डंडों के साथ ही धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया. हिंसक टकराव में घायल लोगों को CHC में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सीतापुर में वोट मांगने को लेकर बीजेपी और सपा प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा कोतवाली पहुंचे और पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला बिसवां कोतवाली इलाके के पिपरी सहदेवा गांव का है. पिपरी सहदेवा गांव के रहने वाले भाजपा समर्थक रामू और दूसरे पक्ष सपा समर्थक नसीम के बीच वोट मांगने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. इसमें रामू सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा कोतवाली पहुंचे और निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग की. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Share this
Translate »